परिवार, क्षेत्र, प्रदेश और देश की तरक्की में सहभागी बनें महिलाएँ

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा देवी अवार्ड कार्यक्रम में महिलाएँ सम्मानित 


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में आयोजित देवी अवार्ड कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिये महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएँ हर क्षेत्र में बिना संकोच भाग ले सकें, तरक्की कर सकें, ऐसा वातावरण निर्मित करने की आवश्यकता है।


श्री कमल नाथ ने कहा कि 30 वर्ष पूर्व महिलाओं की स्थिति और उनकी आज की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है। आज गाँव-गाँव में महिलाएँ स्व-सहायता समूह बनाकर आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर रही हैं। श्री कमल नाथ ने महिलाओं का आव्हान किया कि वे परिवार, क्षेत्र, प्रदेश और देश की तरक्की में सहभागी बनें।


द न्यू इण्डिया एक्सप्रेस समूह के निदेशक श्री प्रभु चावला ने कहा कि स्वतंत्र और शक्तिशाली महिलाएँ किसी भी देश की बैक-बोन होती हैं। इसीलिए एक्सप्रेस समूह विगत 19 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करता आ रहा है।


कार्यक्रम में गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा तथा युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी, सांसद श्री विवेक तन्खा, पद्मश्री श्री भालू मोढे, श्री संजय जगदाले और अन्य जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Popular posts
अमेरिका में भारतीय मूल के 66 वर्षीय पत्रकार की संक्रमण से मौत, 9 दिन अस्पताल में रहने के बाद दम तोड़ा; अंतिम संस्कार पर संशय
वित्त वर्ष 2020-21 में दोपहिया वाहन बिक्री में 13 फीसदी गिरावट की आशंका, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जारी जताई उम्मीद
2 महीने पहले से चल रही थी सत्ता परिवर्तन की तैयारी, कोरोना के कारण 3 दिन पहले शिवराज पर मुहर
वुहान में 76 दिन बाद लोगों ने खुली हवा में सांस ली, पहले ही दिन कई लोगों ने शहर छोड़ा
दुनिया में हर 5 में से 4 लोग लॉकडाउन से प्रभावित, भारत के करीब 40 करोड़ मजदूर हो सकते हैं और गरीब: रिपोर्ट